Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

भारतीय एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्यों ने नवरात्रों के समय प्रशासन कुछ अहम जिम्मेदारी

 भारतीय एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्यों ने नवरात्रों के समय प्रशासन कुछ अहम जिम्मेदारी


चंडीगढ़ आज दिनांक 29 सितंबर 2024 में भारतीय एकता मंच कोर कमेटी के सदस्यों होटल के.सी.रेजिडेंशि चण्डीगढ सैक्टर 35 मे अहम मीटिंग की यह मीटिंग नरेंद्र जैतक कन्वीनर कम चेयरपर्सन पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी कम को कन्वीनर और सुनीता ठाकुर प्रधान के उपलक्ष में मीटिंग रखी गई इसमें ट्राई सिटी चंडीगढ़ मोहाली पंचकूला में कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई उसमें अहम  फैसले लिए गए के त्योहारों के समय प्रशासन से विनती की गई की रेडी फडी वालों को शोरूम और वूथो के आगे ना बिठाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े त्योहारों के समय बहुत ज्यादा रश और चहल-पहल होती है किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो प्रशासन तो रेडी वालों की पर्ची काटकर दे देते है और रेडी  वाले कहीं भी जाकर बैठ जाते हैं प्रशासन से  अनुरोध है कि उनको बैठने के लिए उचित स्थान दिया जाए ताकि वह अपना स्टाल लगा सके और दुकानदारों से यह भी कहा जाए कि वह अपने दुकान के आगे किसी और को ना वैठाऐ दुकानदार ही अपनी दुकान के आगे अपना स्टाल लगाऐ 

प्रशासन से अनुरोध है कि हम उस समय पार्किंग के अचछे प्रबंध किए जाएं उनके लिए अलग से जगह दी जाए जैसे के स्कूल की खाली जगह की पार्किंग  और साथ में पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि वहां पर पुलिस कर्मियों को तनाव किया जाए आजकल चोरियां और स्नैचिंग बहुत आम हो चुकी है उनकी तरफ ध्यान दिया जाए आज इस मीटिंग में नरेंद्र जैतक पुनीत महाजन सुनीता ठाकुर ने चार सदस्यों को कुछ पद सौंपे  गए इसमें पी. के. रतन को सीनियर अकाउंट ऑफिसर, रोशन लाल भारद्वाज को सैक्टरी संजीव महाजन को मीडिया एडवाइजर और राकेश खुराना को उप प्रधान का पद सोपा गया इस मीटिंग में नरेंद्र जैतक, पुनीत महाजन, सुनीता ठाकुर, भाग सिंह चौहान ,भूपेंद्रराठौर, राकेश खुराना,ऐन.के. झींगन ,नीरज शर्मा, रोशन भारद्वाज, संजीव महाजन ,पी .के रतन ,ममता बंसल रोशन लाल शर्मा, नीरज शर्मा सब सदस्य उपस्थित थे  वर्ल्ड हॉलीडे पर पी. के रतन ने जिनका लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है उन्होंने अंगदान के बारे में आम जनता को जागरूक किया उधर एन. के. झींगान  ने भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए और पर्यावरण के बारे में सूचित किया कि आम जनता को जागरूक किया जाए

भारतीय एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्यों ने नवरात्रों के समय प्रशासन कुछ अहम जिम्मेदारी
  • Title : भारतीय एकता मंच के कोर कमेटी के सदस्यों ने नवरात्रों के समय प्रशासन कुछ अहम जिम्मेदारी
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 07, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top