कस्बा कोट फतूही में मां भगवती जागरण कमेटी की ओर से हवन करवाया गया
माहिल पुर/दलजीत अजनोहा
मां भगवती जागरण कमेटी की ओर से श्रीमद भागवत महापुराण कथा और महामाई के जागरण की संपन्नता के उपरांत हर वर्ष की तरह हवन करवाया गया इस अवसर पर प्रेम नाथ वदवा अध्यक्ष,मास्टर सोहन लाल,संजीव कुमार पचनंगल,नरेंद्र प्रभाकर,सोनू ठाकर,विनोद कुमार, सिंपल मदान,संजीव कुमार सोनू,दीपक,पंडित संदीप कुमार,किरण,पूनम,सुनंदा आदि से अतिरिक्त अन्य संगतें उपस्थित थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें