दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते दूसरे दिन के मैच, वीरवार को होगा शानदार फाइनल मुकाबला
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
डिस्सेबल वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे मंडी एचडीसीए के क्रिकेट मैदान में करवाए जा रहे तीसरे ब्लाइंड टी-20 तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट के दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। जिसमें दिल्ली व उत्तर प्रदेश ने पंजाब की टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन के मैच में ट्रिपल एम के एमडी प्रो. मनोज कपूर, सचदेवा स्टॉकस के एमडी परमजीत सिंह सचदेवा एवं एसएमओ डा. स्वाति ने विशेष तौर से पहुंचकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और सोसायटी के प्रयास की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इन बच्चों को खेलता हुआ देखकर प्रसन्नता हो रही है तथा यह भी एहसास हो रहा है कि मन में अगर हौंसला हो तो कोई भी रुकावट आपका रास्ता नहीं रोक सकती। संदीप शर्मा ने बताया कि पहला मैच पंजाब और दिल्ली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 290 रन बनाए। 291 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब की टीम मात्र 96 रन पर ही आल आउट हो गई। दूसरा मैच पंजाब एवं उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब की टीम ने 126 रन बनाए। 127 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने मात्र 12 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि वीरवार 28 नवंबर को लाइनल मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला जाएगा। इस दौरान सतविंदर सिंह धालीवाल (दारा) ने खिलाड़ियों को रिफ्रैशमैंट भेंट करके टूर्नामैंट में अपना बहुमूल्य योगदान डाला, जिसके लिए संदीप शर्मा ने सोसायटी की तरफ से उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर पवन कुमार, प्रभजोत सिंह, दीपक शर्मा, सुखजिंदर सिंह, राजीव कुमार, सचिव नीलम, कोषाध्यक्ष राज कुमार, गुरप्रीत के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें