Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 16 नवंबर 2024

भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो को गांवों और शहरों में मिल रहा है भारी समर्थन / सिंगला,गोयल

 भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो को गांवों और शहरों में  मिल रहा है भारी समर्थन / सिंगला,गोयल



 संजीव गर्ग काली 

  धनौला मंडी, 16 नवंबर:- बरनाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सरदार केवल सिंह ढिल्लो को गांवों और शहरों में भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगों में उन्हें वोट देने के लिए भारी उत्साह है।  ये शब्द भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील गोयल डिंपल संगरूर और पूर्व चेयरमैन पंजाब एग्रोटेक सतपाल सिंगला जी लहरागागा ने धनौला में पत्रकार संजीव गर्ग काली  से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि जिस दिन से सरदार केवल ढिल्लों की टिकट की घोषणा हुई है, हम लगातार बरनाला हलके के गांवों और शहरों में मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने में लगे हुए हैं, लेकिन गांवों में किसी भी वयकित ने भी हमें ये ये नहीं कहा कि आप गलत लोग हैं या आप गलत व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, हर कोई उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना कर रहा है क्योंकि बरनाला को जिला बनाने और 40 करोड़ की लागत से बरनाला के लिए सुपर स्पेशलिटी वाला हॉस्पिटल मंजूर करवाने में सरदार केवल सिंह ढिल्लो का हाथ है। परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस सुपर स्पेशियलिटी वाले हॉस्पिटल की स्कीम को खारिज कर दिया है l  आगे कहा कि नई सरकार के राज्य में नशाखोरी का बोलबाला है, खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है, खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को प्रति माह एक हजार देने का वादा किया था, परन्तु आज लगभग 36 महीने हो गए हैं और उनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया है. इन नेताओं ने  कहा कि पहले वे कहते थे कि हमारी पार्टी आम आदमी की पार्टी है, लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी टिकट देना शुरू कर दिया है l अब बरनाला की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो को गांवों और शहरों में  मिल रहा है भारी समर्थन / सिंगला,गोयल
  • Title : भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो को गांवों और शहरों में मिल रहा है भारी समर्थन / सिंगला,गोयल
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 16, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top