Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

सिविल सर्जन डा.पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया

 सिविल सर्जन डा.पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया



होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 

सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच गढ़शंकर और पोसी ब्लॉक के आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर पोसी ब्लॉक से मेडिकल अफ़सर डॉ. नवलदीप और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद आसिफ भी उपस्थित थे। 

सिविल सर्जन द्वारा एसडीएच गढ़शंकर के सभी विभागों का जायज़ा लिया गया। उनके साथ गढ़शंकर के सीनियर मेडिकल अफ़सर डा संतोख भी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने गाइनी वार्ड का विशेष तौर पर दौरा किया व वहां भर्ती गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें मिलने वाले भोजन का भी निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल की लैब और फार्मेसी स्टोर की भी जाँच की और उपलब्ध दवाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया।

बाद में सिविल सर्जन ने पोसी ब्लॉक के आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ की जांच की।उन्होंने वहाँ ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ की उपस्थिति जांची और सभी को समय का पाबंद रहने के निर्देश दिए। उनके द्वारा मरीजों के रिकॉर्ड, दवाओं के स्टॉक एवं साफ-सफाई की विशेष रूप से समीक्षा की गयी।डॉ. शगोत्रा ​​ने स्टाफ से मरीजों का उचित रिकॉर्ड बनाए रखने को कहा। फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा सकें। उन्होंने वहां आए मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें दी जाने वाली दवाओं तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।


उन्होंने दोनों स्वास्थ्य संस्थानों के स्टाफ को आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, मरीजों के प्रति प्रेमपूर्ण रवैया अपनाने को कहा तथा निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों को गंभीरता से लिया जाये।

सिविल सर्जन डा.पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया
  • Title : सिविल सर्जन डा.पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 21, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top