विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी, होशियारपुर ने राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग में २ स्वर्ण, १ रजत और १ कांस्य पदक प्राप्त किए ।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी, होशियारपुर के अंडर 14, 17 और अंडर 21 किकबॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने लुधियाना में तीसरी राज्यस्तरीय "खेड़ा वतन पंजाब दीयां" खेलों में २ स्वर्ण , १ सिल्वर और १ कांस्य पदक प्राप्त किये । स्कूल के अध्यक्ष अनुराग सूद, जनरल सेक्रेटरी हर्षविंदर सिंह पठानिया, प्रधानाचार्य शोभा रानी कंवर ने स्वर्णपदक विजेता - तनुज व देहल , रजत पदक विजेता - सूरज और कांस्य पदक विजेता- अर्श डडवाल को बधाई दी । उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर स्कूल वॉलीबॉल , किकबॉक्सिंग , मुक्केबाज़ी , बास्केटबॉल ,नेटबॉल और क्रिकेट आदि खेलों में राज्य स्तर पर पदक जीत कर ज़िले का नाम रोशन कर रहा है । उन्होंने ज़िला खेल विभाग और ज़िला शिक्षा विभाग का सहयोग व मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें