Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 30 नवंबर 2024

विधायक नरेश यादव को बेअदबी के जुर्म में सजा से साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकती हैं - तीक्ष्ण सूद

 विधायक नरेश यादव को बेअदबी  के जुर्म में सजा से साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकती हैं - तीक्ष्ण सूद



कहा : 8 साल पहले मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने पर केजरीवाल व भगवंत मान पंजाब के लोगों से मांगे माफी :


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

 पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में आज मलेरकोटला के अतरिक्त सैशन जज द्वारा आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव तथा अन्य दोषिओं  को कुरान शरीफ़ की बेअदबी के अपराध में सजा सुनाने पर  अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि इस घटना से सिद्ध हो गया हैं कि आम आदमी पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए किस हद तक निचे गिर  सकती हैं।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल धर्म निरपेक्षता का ढोंग रचती हैं , जबकि धर्मिक भावनाए भड़का कर सत्ता हासिल करना उसका लक्ष्य रहता हैं।  2017 के चुनावों से ठीक पहले जब आम आदमी पार्टी पंजाब में 100 सीटें लेकर सरकार  बनाने का दावा कर रही थी तो उस सपने  को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक षड़यंत्र के तैहत दिल्ली के विधायक नरेश यादव को मौजूदा अकाली भाजपा सरकार के खिलाफ मुसलमानों में रोष पैदा करने के लिए योजना बनाई  जिसके अंतर्गत आप नेता नरेश यादव तथा उसके अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मिल कर मुसलमानों को भड़काने के लिए उनके धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ के पन्ने फाड़ कर इधर-उधर फेंके तथा मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ की घोर  अवमानना की जो कि धर्म निरपेक्षता की नीति के माथे पर कलंक साबित हुआ।  श्री सूद ने कहा कि एक लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद अब जब नरेश यादव को धार्मिक ग्रंथ की अवमानना के अपराध में माननीय अदालत ने दोषी ठैहरा कर सजा दे दी हैं तो आम आदमी पार्टी का गन्दी राजनीती करने वाला चेहरा बेनकाब हो गया हैं।  जिसके लिए आप नेताओं अरविन्द केजरीवाल तथा भगवंत मान को पंजाब के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रन्थ  साहिब की बेअदबी के मामले को भी आम आदमी पार्टी ने अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए  धोखे से पंजाब के लोगों की वोटें हासिल की थी।  2022 विधानसभा के चुनावों से पहले आप सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा था कि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के दोषियों को दो महीने में सजा करवा देंगे , परन्तु एक बार फिर राजनीतिक स्वार्थो के कारण दोषियों की सजा टालने के लिए एक के बाद एक एस.आई.टी बना कर मामले को उलझाया जा रहा  हैं।  उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सीबीआई निश्पक्ष जाँच करती हैं तो कोई बड़ी बात नहीं कि आम आदमी पार्टी की भी इस बेअदबी के षड़यंत्र में संलिप्तता  सामने आ जाए।

विधायक नरेश यादव को बेअदबी  के जुर्म में सजा से साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकती हैं - तीक्ष्ण सूद
  • Title : विधायक नरेश यादव को बेअदबी के जुर्म में सजा से साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकती हैं - तीक्ष्ण सूद
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 30, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top