108 संत बाबा ब्रह्म दास और संत बाबा गंडा दास जी
वार्षिक जोड़ मेला 1 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है/मुकद्दर करड़ा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर जिले के गांव मुबारक पुर में संत बाबा ब्रह्म दास व संत बाबा गंडा दास जी का वार्षिक जोड़ मेला गुलाब शाही दरबार बाबा मस्त शाह जी बीबी जीनी दास जी याद में धार्मिक समागम पहली जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुकद्दर करड़ा ने बताया कि 1 जनवरी को श्री निशान साहिब जी की रस्म अदा की जाएगी तथा श्री अखंड अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। यह कार्यक्रम संत फकीर दास जी, बीबी मंदीप कौर और संत गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान रागी ढाडी और कीर्तन जत्थे संगतों को गुरबानी के मनोहर कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर चाय, पकौड़े और गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें