Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

पवन गुप्ता करेंगे हिंदू संगठनों साथ 12 दिसंबर को होशियारपुर महा पंचायत, गौ हत्याओं पर होगी चर्चा : राहुल खन्ना

 पवन गुप्ता करेंगे हिंदू संगठनों साथ 12 दिसंबर को होशियारपुर महा पंचायत, गौ हत्याओं पर होगी चर्चा : राहुल खन्ना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

देशभर में बढ़ रही गौ हत्याओं को रोकने में असफल साबित हो रही सरकारों को जगाने और गौ हत्याओं संबंधी नई रणनीति बनाने पर बात विचार विमर्श करने के लिए शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता जिला होशियारपुर में सभी हिंदू सगठनों के साथ 12 दिसंबर को केशव मंदिर, नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में पंजाब कार्यकारी प्रधान राहुल खन्ना, रजिंदर राणा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंजाब, दीपक दीप जिला प्रधान, बिट्टू लंगेरिया युवा नेता की अगवाई में हो रही महा पंचायत में विशेष तौर पर पहुंचेंगे।

                महा पंचायत संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान राहुल खन्ना, रजिंदर राणा, दीपक दीप तथा बिट्टू लंगेरिया ने कहा के देशभर में गौ को माता का दर्जा दिया गया है जिसके बावजूद हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं पंजाब के कभी लुधियाना, खन्ना, टांडा, दसूहा तथा फगवाड़ा में गौ हत्याएं की जा रही है और इन हत्याओं को रोकने के लिए समय-समय पर हिंदू संगठनों द्वारा आवास बुलंद की जाती रही है पर न जाने देश की सरकारें किन कारणों वर्ष इन हत्याओं पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है और ना ही उनके हत्यारे को पुलिस प्रशासन पकड़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों पर विमर्श करने के लिए होशियारपुर में सभी हिंदू संगठनों के साथ होने वाली मीटिंग में अगली रणनीति बनाई जाएगी जिसमें सरकार और प्रशासन खिलाफ कड़क फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस महा पंचायत संबंधी सभी तैयारियां संपूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी महाराष्ट्र की तरह कानून पास करके गौ हत्याओं को पंजाब सरकार भी रोक लगाएं ताकि हिंदू धर्म की पूजनिक गौ माता की सुरक्षा करके हिंदुओं में बढ़ रही रोष की भावना को खत्म किया जा सके। इस मौके पर सोन्ना, मनी, दीपा, पप्पू, पोपी बॉडीबिल्डर तथा अन्य उपस्थित थे।

पवन गुप्ता करेंगे हिंदू संगठनों साथ 12 दिसंबर को होशियारपुर महा पंचायत, गौ हत्याओं पर होगी चर्चा : राहुल खन्ना
  • Title : पवन गुप्ता करेंगे हिंदू संगठनों साथ 12 दिसंबर को होशियारपुर महा पंचायत, गौ हत्याओं पर होगी चर्चा : राहुल खन्ना
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 10, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top