एचडीसीए का विंटरकैंप 25 दिसंबर से होगा शुरू: डा. रमन घई
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
एचडीसीएकी तरफ से लड़के और लड़कियों का विंटर कैंप 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक एसडीसीए कीग्राउंड रेलवे मंडी मे लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसडीसीए सचिवडा. रमन घई ने बताया कि इस कैंप में बैटिंग, बोलिंग, फिल्डिंग व ट्रेनिंग कीबारिकियों से अवगत करवाया जाएगा। इस कैंप में खिलाड़ियों के मैच भी खिलवाए जाएंगे।डा. घई ने बच्चों को इस कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इसकैंप में जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दलविंदरकल्याण, दलजीत धिमान, मदनलाल डडवाल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के प्रति अवगतकरवाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें