राष्ट्रीय सिख संगत की तरफ से महाकुंभ 25 में संतो और कथा वाचकों द्वारा धर्म रक्षा महायज्ञ, सनातन संस्कृति जागृति हेतु ,भाई लालो जी का अटूट भंडारा
केशव वरदान पुंज
प्रयागराज
•महाकुंभ 2025 प्रयागराज में संतो और कथा वाचकों द्वारा धर्म रक्षा महायज्ञ सनातन संस्कृति जागृति हेतु करवाया जा रहा है। यह कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 12.जनवरी 2025 से लेकर 30 जनवरी 2025 तक रोजाना दोपहर 12बजे से प्रभु इच्छा तक होगा । आए हुए भक्तजन इस अवसर पर 12 दिव्य संतो के साथ साथ श्री गोविंदाचार्य जी महाराज के श्री मुख से अमृतमई वचनों का रसपान करेंगे । और साथ ही
कथा व्यास सु श्री दीदी श्रीजी (उज्जैन) के श्री मुख से श्री मद भागवत कथा के साथ साथ योग ध्यान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक होगा जिसमें आवास एवं भोजन व्यवस्था होगी । राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा करवाए जा रहे इस आयोजन के बारे में बताते हुए स अवतार सिंह हंडियाया ने बताया कि साधु संतों और आए हुए अतिथियों की रहने की व्यवस्था के लिए विशेष रूप से टैंट होम बनाए गए है जिसमें बाथरूम अटैच्हड होगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें