Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 22 दिसंबर 2024

दोआबा पब्लिक स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया

 दोआबा पब्लिक स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरो-माहिलपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर हरजिंदर सिंह  के नेतृत्व में आज शहीदी दिवस के पावन अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए विद्यार्थियों और कर्मचारियों में आध्यात्मिकता और सद्गुणों की प्रेरणा देना था। इस अवसर पर प्रिंसिपल अरुण गुप्ता  ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोआबा पब्लिक स्कूल में गुरु साहिब के बेटों की अमर शहादत को सम्मान और संसाधनों के साथ याद किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों की ओर से ‘वाटा लबिया ते रास्ता पहाड़ दा’ गीत गाया, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से भर गया। इसके अलावा बच्चों ने कविताओं, गीतों और गजलों के माध्यम से साहिबजादों की कुर्बानियों को याद किया। इस अवसर पर छात्रों को शहीदी दिवस के इतिहास से परिचित कराने के लिए विशेष व्याख्यान भी दिए गए। भोग के बाद सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को गर्म दूध का लंगर वितरण गया। पवित्र गुरबाणी के पाठ से स्कूल का वातावरण मनोरम एवं शांतिपूर्ण हो गया। समारोह में समूह स्टाफ ने भाग लिया तथा छात्रों को गुरबाणी के प्रकाश में जीवन के उच्च सिद्धांतों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

दोआबा पब्लिक स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया
  • Title : दोआबा पब्लिक स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 22, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top