Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

शिवसेना समाजवादी पार्टी फूंकेगी पूरे पंजाब में बब्बर खालसा के पुतले,

 शिवसेना समाजवादी पार्टी फूंकेगी पूरे पंजाब में बब्बर खालसा के पुतले,

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

जगह-जगह पुलिस थानों पर हो रहे हमले चिन्ता का विषय

आज शिवसेना समाजवादी पार्टी की एक विशेष प्रेस वार्ता युवा कार्यकारिणी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में की गई जिसमें विशेष तौर पर युवा राष्ट्रीय प्रभारी बंटी जोगी मुकेरिया व उनके साथ यूथ पंजाब प्रभारी हरजिंदर पाल हैप्पी तलवाड़ा से उपस्थित हुए। बंटी योगी ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा की यह बहुत ही एक चिंता का विषय है जो पंजाब में जगह-जगह पर बम ब्लास्ट करवाए जा रहे हैं । इससे पंजाब की अमन शांति तो बिगड़ ही रही है परंतु लोगों के मन में इस चीज का बहुत ज्यादा भय भी है। 

जावेद खान ने कहा की बहुत जल्द बब्बर खालसा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर रैली की जाएगी और पूरे पंजाब को यह कॉल दी जाएगी कि उनके जगह-जगह पर इनके पुतले जलाए जाएं और जो कोई भी उनकी सपोर्ट में उतरता है उन पर फौरी तौर पर मुकदमे दर्ज किया जाएं। क्योंकि यह हमला पुलिस पर नहीं बल्कि हमारे परिवारों पर है, क्योंकि हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है और हम कंधे से कंधा मिलाकर हर उसे ुलिस अफसर के साथ खड़े हैं इस वक्त इस मुसीबत से जूझ रहे हैं ।

बंटी जोगी व जावेद खान ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर गोली से हमला करने की कोशिश की गई थी जो बहुत ही निंदनीय थी अगर वह गोली उनको लग जाती तो हम सोच भी नहीं सकते थे कि पंजाब किस हालातो से जूझ रहा होता । हम पंजाब पुलिस के डी.जी.पी साहब से हाथ जोड़कर यही अपील करते हैं कि जो कोई भी खालिस्तान के समर्थन में आगे आता है उस पर फौरी तौर पर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए। क्योंकि यही लोग आने वाले दिनों में पंजाब के हालात और भी ज्यादा खराब करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, रवि ठाकुर तथा संजीव कुमार भी उपस्थित थे।

शिवसेना समाजवादी पार्टी फूंकेगी पूरे पंजाब में बब्बर खालसा के पुतले,
  • Title : शिवसेना समाजवादी पार्टी फूंकेगी पूरे पंजाब में बब्बर खालसा के पुतले,
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 23, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top