आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर कातिलाना हमले का प्रयास निंदनीय : खन्ना
कहा, आम आदमी पार्टी सरकार के राज में हो रही बड़ी साजिशें, पंजाब सरकार की नाकामी
होहियारपुर/ दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा की श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर कातिलाना हमले का प्रयास होना एक बेहद निंदनीय कार्य है और इसके लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी स्पष्ट दिखाई दे रही है।
खन्ना ने कहा कि श्री अकाल तख़्त द्वारा सुनाई गयी सजा को कबूल करते हुए सुखबीर बादल भाला पकडे हुए श्री हरिमंदिर साहिब के द्वार पर द्वारपाल की सेवा निभा रहे थे। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार को इस बारे में जानकारी थी कि एक पूर्व उप मुख्यमंत्री जिसको धमकी भी मिल चुकी है और वे श्री हरिमंदिर साहिब में द्वारपाल की सेवा निभा रहे हैं। ऐसे में कैसे एक हथियार धारक श्री हरिमंदिर साहिब जैसे पवित्र स्थान पर दाखिल हुआ और उसने यह शर्मनाक कृत्या भी किया। खन्ना ने कहा कि यह सरासर पंजाब सरकार की नालायकी है। इस से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओ को आघात पहुंचा है। खन्ना ने कहा कि यदि एक पूर्व उप मुख्यमंत्री ही श्री दरबार साहिब जैसे पवित्र स्थान पर सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कि क्या बिसात है। खन्ना ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चाहिए कि इस शर्मनाक कृत्या सम्बन्धी उच्च जांच करवाकर इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश करे और इस अनियमितता के लिए श्रद्धालुओं से मुआफी मांगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें