Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में बनाई संसदीय कमेटी दुारा की गई एमएसपी की कानूनी गरंटी देने व अन्य सिफारिशों को केंद्र सरकार तुरंत लागू करे

 पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में बनाई संसदीय कमेटी दुारा की गई एमएसपी की कानूनी गरंटी देने व अन्य सिफारिशों को केंद्र सरकार तुरंत लागू करे

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा

कृषि पशू पालन तथा फूड प्रोसैसिग की संसदीय कमेटी के चेयरपर्सन पूूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरनजीत सिंह चन्नी दुारा केंद्र सरकार को क़ानूनी गरंटी के साथ एमएसीपी व अन्य किसान मजदूर हितैषी सिफारिशों का हम स्वागत करते है।  यह शब्द आल इंडिया जाट महासभा के नेशनल सीनियर वाइस  प्रधान व पंजाब प्रधान  हरपाल सिंह हरपुरा तथा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अजायब सिंह बोपाराय ने कहे।  उन्हीनों कहा स्वामीनाथन की रिपोर्ट के बाद पहली बार 35 साल बाद यह किसान व मजदूर हितैषी रिपोर्ट आई है।

         उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कमेटी दुारा की गई सिफारिशों में सभी फसलों की कानूनी गरंटी न्यूनतम सर्मथन मुल्य(एमएसपी)को लागू करने , किसानों मजदूरों का कर्ज माफ करने, खेत मजूदरों को मिनीमम गुजारा मजदूरी देने का प्रबंध करने के लिए नैशनल कमिशन फार मिनीमम वैजज बनाने, कृषि के लिए बजट में बढ़ौतरी करने की सिफारिश तथा किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन सलाना राशि से 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने और इसमें ठेके पर जमीन लेकर कृषि करने वाले किसानों मजदूरों को भी शामिल किया गया है।

            उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने आप को किसान व मजदूर हितैषी मानती है तो तुरंत केंद्र सरकार पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चन्नी के नेतृत्व वाली कमेटी की सिफारिशों को तुंरत लागू करे।

पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में बनाई संसदीय कमेटी दुारा की गई एमएसपी की कानूनी गरंटी देने व अन्य सिफारिशों को केंद्र सरकार तुरंत लागू करे
  • Title : पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व में बनाई संसदीय कमेटी दुारा की गई एमएसपी की कानूनी गरंटी देने व अन्य सिफारिशों को केंद्र सरकार तुरंत लागू करे
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 27, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top