Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

गऊशालाओं में सुरक्षा प्रबंधों के लिए कड़े कदम उठाए पंजाब सरकार: एडवोकेट मरवाहा

 गऊशालाओं में सुरक्षा प्रबंधों के लिए कड़े कदम उठाए पंजाब सरकार: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

फगवाड़ा के श्री कृष्ण गऊशाला, शिव मंदिर, तालाब आरोडिय़ां, मेहली गेट में गऊओं की हत्या होना एक जघन्य अपराध है तथा इसको अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। गऊ माता का सनातन धर्म में विशेष महत्व है तथा इसकी रक्षा हमारा परम-धर्म है यह बात नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने उक्त घटना की सख्त शब्दों में निंदा करते हए कही। उन्होंने कहा कि गऊशाला गऊ माता के लिए सुरक्षित स्थान है तथा उक्त घटना से सबक लेते हुए सभी गऊशालाओं के प्रबंधकों को गऊशालाओं में कड़ी निगरानी करनी होगी तथा आसामाजिक तत्वों के खिलाफ मिलकर खड़े होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को गऊशालओं की सुरक्षा की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि कोई आसामाजिक तत्व गऊ माता एवं गऊ धन को किसी भी तरह की हानि ना पहुंचा सके। श्री मरवाहा ने सरकार से यह भी अपील की कि फगवाड़ा घटनाक्रम की गहनता से जांच करवाकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से भी आह्वान किया कि वह भी गऊ माता एवं गऊ धन की सुरक्षा के लिए कड़ी नीति बनाने हेतु आवाज बुलंद करें। इस दौरान उन्होंने श्री गोबिंद गौधाम गऊशाला की प्रबंधक कमेटी एवं सदस्यों की तरफ से भी फगवाड़ा घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया।

गऊशालाओं में सुरक्षा प्रबंधों के लिए कड़े कदम उठाए पंजाब सरकार: एडवोकेट मरवाहा
  • Title : गऊशालाओं में सुरक्षा प्रबंधों के लिए कड़े कदम उठाए पंजाब सरकार: एडवोकेट मरवाहा
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 10, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top