भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने दुनिया में भारत का लोहा मनायाः डा. घई
-यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने पौधारोपण करके मनाई अटल जयंति
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया गया। इस अवसर पर कौंसिल के पंजाब प्रधान डा. रमन घई ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि जिस सादगी व उच्च दृष्टिकोण से उन्होंने भारत का नेतृत्व किया, उससे पूरी दुनिया ने उन्हें विश्व नेता के तौर पर माना। डा. घई ने कहा कि अटल जी के जीवन से आज के सभी राजनेताओं को सीख लेकर भारत माता के चरणों में समर्पित होकर देशहित में निस्वार्थ कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा ने समूह कौंसिल की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए नमन किया और उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल जी का जीवन हम सभी भारतीयों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज देश की सेवा में राजनेताओं को अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन को देखना चाहिए। इस अवसर पर मनोज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह, कुलदीप धामी, डा. वशिष्ट कुमार, गगनदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें