तीक्ष्ण सूद व उनकी धर्मपत्नी ने अपने विवाह की वर्षगांठ पर पौधा लगा कर दी पौधरोपण की प्रेरणा :
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार श्री सूद ने अपनी विवाह की 42 वर्षगांठ को अपनी पत्नी श्रीमती राकेश सूद पूर्व पार्षद के साथ मिलकर हमेशा की तरह एक फलदार पौधा लगाकर मनाया । श्री सूद ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार जनों के जन्मदिन व अन्य खुशी के पलों को पौधरोपण करके यादगार बनाते हैं । उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग ऐसे शुभ अवसरों पर पौधरोपण करने लगे जाए तो वृक्षों वाले अधिक क्षेत्र को पंजाब में तेजी से बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने सभी पंजाब वासियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें