श्री सुखमनी साहिब के पाठ के बाद खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया और टूर्नामेंट शुरू करवाया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गांव पद्दी सूरा सिंह प्रवासी भारतीयो और मीरी पीरी स्पोर्ट्स क्लब और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के सहयोग से 1.5 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय स्तर का रामसर साहिब खेल स्टेडियम बनाया गया है। 50 लाख की लागत से नवनिर्मित खेल स्टेडियम का आज क्षेत्र के प्रमुख हस्तियों ने सुखमनी साहिब के पाठ के बाद उद्घाटन किया और रिबन काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। टूर्नामेंट का पहला मैच खेड़ा और बीहडा के बीच खेला गया।
प्रिंसिपल कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआरआई भाइयों और मीरी पीरी स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से स्टेडियम के साथ-साथ स्कूल में भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़े स्तर पर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयासों की बदौलत आज स्कूल में करीब एक हजार बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा ने प्रिंसिपल किरपाल सिंह को पंजाब के प्रसिद्ध स्कूलों की श्रेणी में शामिल होने पर बधाई दी तथा कहा कि स्कूल के सुंदर स्वरूप तथा राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम के लिए स्कूल स्टाफ बधाई का पात्र है। इस राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण सुंदर घास, एथलेटिक ट्रैक और खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि क्षेत्र के युवा भीड़-भाड़ से दूर रहकर खेलों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। जिन में एनआरआई, समाजसेवी, दानी, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, सरपंच व पंच मौजूद रहे। इकबाल सिंह खेड़ा ने सभी दानदाताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें