साहिबजादों की शहादत को समर्पित गुरमति चेतना मार्च निकाला गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल लधेवाल, माहिलपुर में साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की बेमिसाल शहादत को समर्पित गुरमति चेतना मार्च निकाला गया। गुरुद्वारा शहीदां साहिब में बच्चों ने श्री जपजी साहिब चौपाई साहिब, गुरबाणी कीर्तन का पवित्र पाठ किया। अरदास के बाद गुरमति चेतना मार्च शुरू हुआ और हवेली गांव पहुंचा। गुरुद्वारा साहिब में सजे दीवान में विद्यार्थियों ने स्वयं कीर्तन, अरदास किया तथा हुक्मनामा लिया।गांव की पंचायत में मुख्य सेविका बीबी चरणजीत कौर और दोआबा यूथ क्लब द्वारा वीर अरविंदर सिंह ने गुरमति मार्च का विशेष स्वागत किया। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पंजाब के संयोजक प्रोफेसर ओपिंदर सिंह माहिलपुरी ने विशेष रूप से मार्च में भाग लिया और बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदी पखवाड़े के दिनों में कोई भी खुशी का कार्यक्रम आयोजित करना गुरमति नहीं है। इस मौके पूर्व विधायक व मेंबर एसजीपीसी स.सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां, प्रिंसिपल राजविंदर कौर आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें