Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन

 बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर ने अग्रवाल भवन, हरियाणा रोड पर बाबा बालक नाथ जी की पहली भव्य चौकी का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया और समर्पित भक्तों के सहयोग से संभव हुआ। इस अवसर पर कालीनाथ तीर्थक्षेत्र (हिमाचल प्रदेश) के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी विश्वानंद जी महाराज और श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर के प्रमुख महंत उदयगिरि जी महाराज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा:

“होशियारपुर, जिसे ‘छोटी काशी’ के रूप में जाना जाता है, भारतीय आध्यात्मिक इतिहास का अद्वितीय केंद्र है। इस पवित्र भूमि पर बाबा बालक नाथ जी की सेवा और श्रद्धा से समर्पित यह पहली चौकी आयोजित करना मेरे लिए गर्व का विषय है। बाबा जी की शिक्षाओं ने हमेशा मानवता को मार्गदर्शन प्रदान किया है। उनकी प्रेरणा से मैंने उनकी जीवनगाथा पर आधारित पुस्तक 'योगी की अमरकथा' लिखी, जिसमें उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। यह पुस्तक न केवल आध्यात्मिक मार्गदर्शन देती है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”

होशियारपुर के विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया ने बाबा बालक नाथ जी के चारों युगों में अवतार के बारे में गहन शोध किया है और इस जानकारी को प्रस्तुत किया है, जो संभवतः पहली बार प्रकाश में आई है।” उन्होंने स्वामी उदयगिरि जी और स्वामी विश्वानंद जी का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत और आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में आध्यात्मिक और राजनीतिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, गौ सेवा बोर्ड के सदस्य जसपाल चेची  प्रमुख थे। कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ और भृगु वेद विद्यालय के साधकों द्वारा वैदिक मंत्रों से किया गया।

स्वामी विश्वानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा, “सिद्धयोगी बाबा बालक नाथ जी ने सतयुग से लेकर कलियुग तक अवतार लेकर मानवता का मार्गदर्शन किया। उनकी शिक्षाएं धर्म, सत्य और परमार्थ के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उनके आशीर्वाद से भक्तों को जीवन में शांति, समृद्धि और परमार्थ के मूल्यों को अपनाने का अवसर मिलता है।”

कार्यक्रम के दौरान भजन गायकों सोनू सैनी और लखबीर जोगी ने बाबा बालक नाथ जी की स्तुतियों और भजनों की मधुर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से भर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराग सूद, शिवम अग्रवाल, प्रिंसिपल आरती सूद मेहता, राजा (यूएसए), मनोज सैनी, सुरजीत राणा, गौरव तनेजा, अभिषेक गुप्ता और पंकज सूद का विशेष सहयोग रहा।

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) का मुख्य उद्देश्य बाबा बालक नाथ जी की शिक्षाओं और संदेशों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। ट्रस्ट धर्म, सेवा और परमार्थ की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने तथा धर्म की भावना को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह आयोजन बाबा बालक नाथ जी के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। भविष्य में ट्रस्ट बाबा जी की शिक्षाओं के प्रचार और समाज सेवा के कार्यों को और विस्तार देने के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से लंगर की व्यवस्था भी की गई।

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन
  • Title : बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 23, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top