बापू कुंभ दास जी 19 वी वार्षिक बरसी और माघी मेला 14 जनवरी को मनाया जाएगा/मनदीप बैंस मंगा
*इस समागम में प्रमुख कलाकार देबी
मखसूसपुरी,बल्ली बैंस और शाम राजा बापू जी के श्री चरणों में अपनी हाजरी लगवाएंगे
माहिल पुर/दलजीत अजनोहा
दरबार अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी माहिलपुर में बापू गंगा दास जी वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से मनदीप सिंह बैंस मंगा के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से 1008 बापू कुंभ दास जी की वार्षिक 19 बरसी और माघी मेला 14 जनवरी को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए मनदीप बैंस और अन्य सोसाइटी सदस्यों ने संयुक्त रूप में बताया के इस अवसर पर प्रमुख कलाकार शाम राजा ,बल्ली बैंस और देबी मख्सूसपुरी अपने गीतों कव्वालियों से संगतों को निहाल करेंगे और बापू जी के श्री चरणों में अपनी हाजरी लगवाएंगे इस अवसर पर हरविंदर राणा, हीरा लाल, बिक्रमजीत राणा, परमजीत सिंह बैंस
विक्की अग्निहोत्री, अनिल कुमार काला, राज कुमार, परमजीत राणा, रवि खरोदी, गुरविंदर सिंह
अशोक बिल्ला एमसी, मास्टर बलदेव सिंह, संजू गुज्जर, गोपी बसरा, मोंटी तिवारी, मनोज, पंडित, सतनाम दास, जस्सी बिहाला, रामपाल भारद्वाज, रवि ठेकेदार, अच्छर कुमार जोशी, अनुराग हांडा, जोगिंदर पिंकी, पम्मा बैंस, बलदेव सिंह बैंस, अवतार सिंह बैंस, चन्नन राम अग्निहोत्री, सीतल ईसपुर और पंडित सहज राम आदि उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें