*इलेक्ट्रोपैथी के पितामा डॉ. काउंट सीजर मैटी का 216 वा जन्मदिन रणजीत अस्पताल अजनोहा में मनाया गया
*यह समागम डाक्टर जसबीर सिंह परमार अजनोहा के नेतृत्व में करवाया गया जिस में मुख्य अतिथि भाजपा के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल शामिल हुए
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
इलेक्ट्रोपैथी के पितामा डॉ. काउंट सीजर मैटी का 216 वा जन्मदिन रणजीत अस्पताल अजनोहा में डॉ. जसबीर सिंह परमार अजनोहा के नेतृत्व में मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से इलेक्ट्रोपैथी माहिर डाक्टर शामिल हुए और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल शामिल हुए
उपस्थित डाक्टरों की ओर से इलेक्ट्रॉपेथी के वारे विस्तृत जानकारी दी और डाक्टर जसबीर सिंह परमार अजनोहा की ओर से इलेक्ट्रॉपेथी उपचार द्वारा जिन विभिन्न मरीजों का उपचार किया और बह स्वास्थ हुए उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर डाक्टर परवेज अजीतवाल मोगा,हरदेव शौकर फगवाड़ा , सेवा मुक्त प्रिंसिपल हरभजन सिंह अजनोहा,डाक्टर करणवीर कशोतरा,डाक्टर सुरजीत सिंह कंग जालन्धर,सतवीर सिंह पंडोरी बीबी,कुलविंदर सिंह परमार,गुरप्रीत सिंह परमार,कुलदीप सिंह अजनोहा,सुरजीत मोगा,बलराम सिंह राजपुर भाइया,विजय राज पुर,सुल्तान सिंह फगवाड़ा,सर्वदीप सिंह लाड़ी फगवाड़ा,हरदीप सिंह ठक्करवाल,राजकुमार होशियारपुर,एडवोकेट दुष्यंत ओहरी,अजय सूद,हरभजन कौर रोपड़,इकबाल कौर करनाना,कृपाल सिंह,सुखविंदर सिंह , इंदर सिंह,अशोक कुमार,पूर्व सरपंच ममता देवी,यादविंदर कौर,राजवीर कौर , नंबरदार सनी, सोहन सिंह पंछी,मलकीत सिंह ठंडल सहित गांव और श्रेत्र के गांवों के पुरुष महकाएं भारी गिनती में उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें