-- *पंचतीर्थ विकास से लेकर 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाने तक भाजपा हमेशा डॉ. अंबेडकर के प्रति प्रतिबद्ध रही है, तरुण चुघ*
-- *कांग्रेस ने हमेशा डॉ. अंबेडकर को धोखा दिया है, उन्हें गुमनामी के हाशिये में धकेलने की पूरी कोशिश की, विजय सांपला*
-- *भाजपा पिछले कई वर्षों में कांग्रेस द्वारा डॉ अंबेडकर को पहुंचाए गए नुकसान को दूर करने की कोशिश कर रही है, देशराज*
जालंधर/ होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंचतीर्थ विकास से लेकर 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार हमेशा से ही अपनी परियोजनाओं के माध्यम से डॉ. बीआर अंबेडकर को सम्मानजनक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने आज सांपला फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'अंबेडकर को समर्पित मोदी' नामक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
श्री चुघ ने कहा कि महान आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए मोदी सरकार ने बाबा अंबेडकर से संबंधित पांच प्रमुख स्थलों का विकास किया है। महू में डॉ अंबेडकर की जन्म भूमि, मुंबई में उनका अंतिम संस्कार स्थल चैत्य भूमि, लंदन में शिक्षा भूमि - जहां उन्होंने ब्रिटेन में रहते हुए अध्ययन किया, दीक्षा भूमि - नागपुर में वह स्थान जहां उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया और दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि - जहां उनका निधन हुआ।
चुघ ने आगे कहा कि इसके साथ साथ भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ अंबेडकर की भूमिका को उजागर करते हुए 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया । इसके अलावा डॉ अंबेडकर को सम्मानित करने के लिए कई अन्य कदम उठाए - जिन्हें छह दशकों से अधिक समय तक देश में कांग्रेस के शासन के दौरान बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया गया।
डॉ अंबेडकर की अनदेखी करने और उनके प्रतिष्ठित योगदान को हाशिए पर धकेलने के लिए कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्री विजय सांपला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने डॉ अंबेडकर की अनदेखी की और उनके प्रतिष्ठित योगदान को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया । कांग्रेस ने कभी भी डॉ अंबेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को धोखा दिया है, लोकसभा में शत्रुता से लेकर डॉ अंबेडकर द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने तक और समाज के सभी समूहों - विशेष रूप से हाशिए पर पड़े दलित समुदाय को सामाजिक न्याय प्रदान करने में काँग्रेस पार्टी की भारी विफलता रही ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला ने याद दिलाया कि सामाजिक न्याय बातचीत का मुद्दा नहीं है, यह भाजपा की प्रतिबद्धता है। जब भाजपा ने वीपी सिंह सरकार का समर्थन किया था, तब डॉ अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया था। कांग्रेस ने संसद में डॉ अंबेडकर की तस्वीर लगाने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि इसके लिए कहीं कोई जगह नहीं है।
विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री देशराज ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में साबित कर दिया है कि वह सही लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले कई वर्षों में कांग्रेस द्वारा डॉ अंबेडकर को पहुंचाए गए नुकसान को दूर करने की कोशिश कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें