Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

नव वर्ष पर 4675 करोड़ रुपए का तोहफा देकर मोदी ने आम किसानों का दिल जीता : तीक्ष्ण सूद

 नव  वर्ष पर 4675 करोड़ रुपए का तोहफा देकर मोदी ने आम किसानों का दिल जीता : तीक्ष्ण सूद


कहा: अब नहीं बढ़ेंगे डी.ए.पी खाद के दाम :


 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

 पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ  भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा कि   नववर्ष 2025 के पहले दिन ही केंद्र में मोदी सरकार की केबिनेट ने किसानो के लिए 2 बड़े फैसले किये हैं , जिन पर 4675  करोड़रुपए खर्च आने वाले हैं।इन फैसलों ने गरीब तथा आम  किसानो का दिल जीत लिया है।  जिस प्रकार अंतर्राष्टीय बाजार में  उर्वरकों के मूल्य  बढ़ रहे हैं,  उस की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में यूरिया तथा डी.ए.पी  आदि आम किसानों के प्रयोग में लाई जाने वाली महत्वपूर्ण जो खादें हैं ,उन पर  पहले भी भारी सबसिडी दे कर उनके दाम स्थिर रखे गए हैं , अब जब कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डी.ए.पी के दाम 500 रुपए प्रति बोरे से अधिक बढ़े  है, तो मोदी सरकार ने किसानों का बोझ हल्का करने के लिए इस वर्ष में इस पर  3850 रुपए की सबसिडी देने की घोषणा की है जो कि उर्वरक फैक्टरीयो को दी जाएगी , ता कि दाम  स्थिर रहे।  भारत के आस-पास  के देशों में डी.ए.पी का 50 किलो का बोरा 3000 रूपये प्रति बोरे के हिसाब से बिक रहा हैं , वहीं मोदी सरकार के किसानों के प्रति सहानुभूति पूर्वक खैये  के कारण डी.ए.पी 1350 रुपए प्रति बोरा के हिसाब से  मिलता रहेगा , यानी कि उसके मूल्य में वृद्धि का भार केंद्र सरकार स्वयं उठाएगी।  एक अन्य फैसले में केंद्रीय कैबिनेट ने दो फसल बीमा योजनाओं को  वर्ष 2025-2026 तक एक साल के लिए और बढ़ा दिया। जिस पर सरकार का 825 करोड़ रुपए अतरिक्त खर्च आएगा।  जिससे आपदाओं के कारण किसान को होने वाले नुकसान की भरपाई असानी से की जाएगी।  श्री सूद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वर्ष के पहले दिन ही किसानों के हक में किये गए इन फैसलों ने एक बार फिर साबित कर दिया हैं कि मोदी सरकार अब तक की सबसे अधिक किसान हितैषी सरकार रही है तथा किसानों की मुश्किलें दूर करना इस सरकार की प्राथमिकताओं में पहले नंबर पर हैं। इस मौके पर श्री विजय पठानिया,श्री राज कुमार, स. सुखबीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

नव  वर्ष पर 4675 करोड़ रुपए का तोहफा देकर मोदी ने आम किसानों का दिल जीता : तीक्ष्ण सूद
  • Title : नव वर्ष पर 4675 करोड़ रुपए का तोहफा देकर मोदी ने आम किसानों का दिल जीता : तीक्ष्ण सूद
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 03, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top