Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

पांवटा साहिब की बेटी ने विदेश में किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन।

 पांवटा साहिब की बेटी ने विदेश में किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन। 


अक्षिमा क्लेयर गिल ने इंग्लैंड के सर्वोच्च विश्वविद्यालय बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से  मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मेरिट में किया अपना नाम।


हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में जन्मी अक्षिमा क्लेयर गिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से ली तत्पश्चात हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित शूलिनी यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी में बी - टेक की डिग्री लेने के बाद पंजाब की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं देने के पश्चात इंग्लैंड की बहु प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी मैं  मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन किया। प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन थी पूरे विश्व भर से अनेक देशों से अति विद्वान छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय का रुख करते हैं स्पर्धाए कितनी भी कठिन हो किंतु हिम्मत ना हारते हुए अक्षिमा क्लेयर गिल ने नाकी सिर्फ दाखिला हासिल किया उपरांत उसके अति कठिन प्रतिस्पर्धा में अपना एकेडमीक जौहर दिखाते हुए जहां पर अनेक विदेशी छात्र-छात्राओं के बीच मेरिट में अपना नाम दाखिल करने में सफलता हासिल करी। 

अक्षिमा क्लेयर गिल एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है जिसकी माता डोरिस गिल पिछले दो दशकों से अधिक समय से पौंटा साहब के बहुत प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षिका अपनी सेवाएं दे रही है वहीं पर इनके पिता अक्षय गिल पिछले तकरीबन 2 दशकों से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत है व बॉलीवुड में भी अपनी दस्तक दे चुके हैं।

पांवटा साहिब की बेटी ने विदेश में किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन।
  • Title : पांवटा साहिब की बेटी ने विदेश में किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन।
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top