वैस्ट एनक्लेव सोसायटी ने सरबत की भलाई के लिए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
वैस्ट एनक्लेव सोसायटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान गौरव शर्मा की अध्यक्षता में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित, नववर्ष तथा शहर की सुख समिद्ध के लिए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग उपरांत रागी ढाडी जत्थों ने संगतों को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर डीएसपी बलविंदर सिंह जौड़ा ने विशेष तौर पर पहुंचकर सभी को नववर्ष व गुरु पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर डीएसपी बलविंदर सिंह जौड़ा ने सोसायटी की तरफ से करवाए गए धार्मिक कार्यक्रम की सराहना की और सभी के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर संगतों के लिए लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर विक्रम शर्मा, मनोज कनेडी, अश्वनी शर्मा,गुरपाल सहोता, अशोक पाठक, नवीनपाल सिंह, सतपाल ढींगरा, रविंदर डडवाल, विवेक सिंह, रामपाल ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रिंस सिंह, रिकी सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें