*खेतों में काम कर रहे किसान की अज्ञात चोरो ने की एक्टिवा चोरी
*किसान सेवा मुक्त पुलिस अधिकारी हैं
* पुलिस को इस चोरी की सूचना दे दी गई
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* जिला होशियारपुर के गांव बहाबाल निवासी पुलिस विभाग से सेवा मुक्त सुप्रिटेंडेंट प्रेम लाल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है के बह आज बाद दुपहर अपने खेतों में काम करने के लिए अपनी एक्टिवा नंबर पी बी 0 7 बी वाई 9326 पर गया था और उन्होंने अपनी उपरोक्त एक्टिवा खेत के किनारे खड़ी करके खेत में काम करना शुरू कर दिया जैसे ही उन्हें अपनी एक्टिवा अपनी जगह पर खड़ी दिखाई नहीं दी तो उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी और काफी इधर उधार अपनी एक्टिवा ढूंढी परन्तु नहीं मिली जिसकी सूचना उन्हें सम्बन्धित पुलिस थाने में दी और बह पुलिस विभाग से सेवा मुक्त अधिकारी होने के कारण उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों जिन में एस पी सरबजीत सिंह बाहिया, डी एस पी जागीर सिंह और थाना मुखी जगजीत सिंह को भी दी जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वाशन दिया के उनकी एक्टिवा को जल्द ही ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें