गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास द्वारा लायन विजय अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस होशियारपुर के सहयोग से प्रभात चौक में गाडि़यों, ट्रैकटर-ट्रालियों, थ्री व्हीलर व अन्य गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए । इस अवसर पर डी.एस.पी बलविंदर सिंह जौड़ा, इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस एस.आई. अमरजीत सिंह व लायन विजय अरोड़ा, सदस्य रोड सेफ्टी एडवाइज़री कमेटी पंजाब उपस्थित थे । इस अवसर पर डी.एस.पी. जौड़ा ने लायंस क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि गहरी धुंध के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, इसी लिए ट्रैक्टर, ट्रालियों व अन्य गाडि़यों पर रिफलैक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा तथा लायंस क्लब का यह प्रयास रहेगा कि होशियारपुर से कोई भी गाड़ी बिना रिफलेक्टर के न गुजरे । श्री अरोडा ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दोपहिया ब चार पहिया वाहन न चलाने दें, क्योंकि सरकार की और से 25000/- जुर्माना व तीन साल की कैद का प्रावधान है साथ ही उन्होंने लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, उमेश राणा, गौरव खट्टर, संजीव वर्मा, एस.साई. अमरजीत सिंह, ए.एस.आई अशोक कुमार शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें