Sunday 16, Mar 2025

Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2025
BBC INDIA

गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए

 गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 



लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास द्वारा लायन विजय अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस होशियारपुर के सहयोग से प्रभात चौक में गाडि़यों, ट्रैकटर-ट्रालियों, थ्री व्हीलर व अन्य गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए । इस अवसर पर डी.एस.पी बलविंदर सिंह जौड़ा, इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस एस.आई. अमरजीत सिंह व लायन विजय अरोड़ा, सदस्य रोड सेफ्टी एडवाइज़री कमेटी पंजाब उपस्थित थे । इस अवसर पर डी.एस.पी. जौड़ा ने लायंस क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि गहरी धुंध के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, इसी लिए ट्रैक्टर, ट्रालियों व अन्य गाडि़यों पर रिफलैक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा  तथा लायंस क्लब का यह प्रयास रहेगा कि होशियारपुर से कोई भी गाड़ी बिना रिफलेक्टर के न गुजरे । श्री अरोडा ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दोपहिया ब चार पहिया वाहन न चलाने दें, क्योंकि सरकार की और से 25000/- जुर्माना व तीन साल की कैद का प्रावधान है साथ ही उन्होंने लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, उमेश राणा, गौरव खट्टर, संजीव वर्मा, एस.साई. अमरजीत सिंह, ए.एस.आई अशोक कुमार शामिल थे।

गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए
  • Title : गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफलेक्टर लगाए गए
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 14, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top