होशियारपुर जिला बार एसोसिएशन द्वारा नए वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
आज होशियारपुर जिला बार एसोसिएशन ने नए साल के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में होशियारपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीशों और वकीलों ने भाग लिया। बार एसोसिएशन के सभी कार्यकारी सदस्यों ने एडवोकेट रणजीत कुमार के नेतृत्व में सरदार दिलबाग सिंह जौहल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बार के वरिष्ठ सदस्यों जैसे एडवोकेट आर.डी. बद्धन, वी.के. मेनन, एम.पी. सिंह, बी.एस. रियाड़, अनीता पेलिया, नवीन जैरथ, आर.पी. धीर और पी.एस. घुम्मण ने नए साल की शुभकामनाएं दी। एडवोकेट रघबीर सिंह तेरेकियाना और सोहन लाल कोजी ने नए साल पर लिखी गई अपनी कविताएं सुनाईं।
सत्र न्यायाधीश महोदय ने सभी वकीलों को नए साल की शुभकामनाएं दी और आम लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
एडवोकेट रणजीत कुमार, अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में आम लोग अपने अधिकारों और न्याय के लिए केवल अदालतों से ही उम्मीद करते हैं। इसलिए हमें सभी को मिलकर मेहनत और ईमानदारी से काम करना चाहिए। साथ ही आपसी सहयोग, सम्मान और बेहतर प्रदर्शन के साथ कानून व्यवस्था में लोगों के विश्वास को और मजबूत करना चाहिए।
मंच का संचालन मैडम रजनी नंदा, महासचिव ने किया।
उपस्थित लोग: डी एम शर्मा, सजीव कांत शर्मा, नवजोत मान, निपुण शर्मा, रोमन सभरवाल, जीनत भाटिया, अकाशदीप, दिनेश वालिया, लश्कर सिंह, शमशेर भारद्वाज, सर्वजीत सहोता, अरविंद अग्निहोत्री, रोहित शर्मा, अंकुर सोनी, माणिक, नवरोज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अजय वालिया, लवकेश ओहरी, दुष्यंत ओहरी, विक्रम महे, राकेश कुमार अटवाल, सर्वजीत भूंगा, विजय प्रदेसी आदि।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें