प्रदेश के विकास के लिए पंजाब सरकार वचनबद्धः जय कृष्ण सिंह रौढ़ी
- डिप्टी स्पीकर ने माहिलपुर में 2 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने आज उपमंडल गढ़शंकर के माहिलपुर में 2 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
डिप्टी स्पीकर ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनावों के दौरान उन्होंने जो सड़के बनाने का वादा किया था, उन्हें पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल गांवों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा, बल्कि कृषि और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। यह विकास कार्य क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम जनता के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने गढ़शंकर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए व्यापक योजना बनाई है। इस योजना के तहत, सड़कों, पानी की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रौढ़ी ने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की "सर्वांगीण विकास" की नीति का हिस्सा है।
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सरकार की विकास योजनाओं में सहयोग करें। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए डिप्टी स्पीकर और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें