Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 22 जनवरी 2025

खालसा कॉलेज डुमेली में पंजाबी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

 खालसा कॉलेज डुमेली में पंजाबी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रही शिक्षण संस्था संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में मिडिल (छठी से आठवीं कक्षा) और सेकेंडरी (नौवीं से बारहवीं कक्षा) के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विधाओं से संबंधित सांस्कृतिक और विरासती अंतर-विद्यालयी मुकाबले करवाए गए। जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने  हिस्सा लिया।इन प्रतियोगिताओं में  राजिंदर सिंह चांदी मुख्य अतिथि थे। अवतार सिंह मंगी और  सुच्चा सिंह (एशियाई पदक विजेता) विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। इस प्रतियोगिता में फुलकारी, नाला बुनाई, स्वेटर बुनाई, पंखा बुनाई, क्रोशिया, काज बनाना और बटन बनाना, पुराने बर्तनों का प्रदर्शन, मिट्टी के खिलौने बनाना, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें बुनाई, बंडल बनाना, मीढ़ी बनाना, नाव बुनना, रस्सी बुनना, गतका खेलना, मक्की की रोटी बनाना, पगड़ी सजाना, आटे की चिड़िया बनाना, दुमला सजाना, सब्जी काटना, चूनी सजाना, खिलौने बनाना आदि शामिल थे। मक्की की रोटी बनाने के जूनियर वर्ग में श्री गुरु हरगोबिंद सिख मिशनरी पब्लिक स्कूल पांछट ने पहला, सरकारी कन्या स्कूल चाचोकी फगवाड़ा ने दूसरा, सतगुरु रविदास पब्लिक स्कूल जैतेवाली व सरकारी मिडिल स्कूल ढड्डे ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सीनियर वर्ग में श्री गुरु हरगोबिंद सिख मिशनरी पब्लिक स्कूल पांछट ने पहला, सरकारी कन्या स्कूल चाचोकी फगवाड़ा ने दूसरा, सतगुरु रविदास पब्लिक स्कूल जैतेवाली व सरकारी मिडिल स्कूल ढड्डे ने तीसरा स्थान हासिल किया। रोटी बनाने की प्रतियोगिता में गुरु नानक खालसा गर्ल्स कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबा संघ ढेसियां ​​ने प्रथम स्थान, सतगुरु रविदास पब्लिक स्कूल जैतेवाली ने दूसरा स्थान तथा देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भबियाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पगड़ी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल खिआला ने प्रथम स्थान, संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माधोपुर ने द्वितीय स्थान तथा अकाल अकादमी खिच्चीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल खिआला ने प्रथम स्थान, संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माधोपुर ने द्वितीय स्थान तथा अकाल अकादमी खिच्चीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरनेशनल स्कूल खिआला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा देहरादून इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भबियाना ने द्वितीय स्थान, कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुत करणी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में साहिबजादा अजीत सिंह जी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल सरहाली ने प्रथम स्थान, गैलेक्सी ग्लोबल स्कूल पांछट ने दूसरा स्थान, श्री गुरु हरगोबिंद मॉडल मिशनरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोगपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सीनियर वर्ग में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा ने पहला, सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल चाचोकी ने दूसरा और सरकारी हाई स्कूल बाघाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्टोन कार्विंग के जूनियर वर्ग में संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माधोपुर ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में श्री गुरु हरगोबिंद सिख मिशनरी पब्लिक स्कूल पांछट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल व संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल खिआला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, श्री महावीर जैन मॉडल हाई स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरु नानक खालसा गर्ल्स कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबा संघ ढेसियां ​​ने दूसरा स्थान, संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल खियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. गुरनाम सिंह रसूलपुर जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अमरपाल कौर, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, अध्यापकगण, विद्यार्थी, विद्यार्थियों के अभिभावक तथा क्षेत्रवासियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर कॉलेज का समूह स्टाफ तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

खालसा कॉलेज डुमेली में पंजाबी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  • Title : खालसा कॉलेज डुमेली में पंजाबी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top