साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी तरना दल सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया
*इस कैंप का उद्घाटन जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह की ओर से किया गया
*इस कैंप में अवतार सिंह जौहल ,कमलजीत सिंह भूपा, बलजिंदर सैनी, ओंकार सिंह और और डॉ राज कुमार सांसद, संदीप सैनी (चेयरमैन) शामिल हुए
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा लिवासा अस्पताल होशियारपुर के सहयोग से बाबा जत्थेदार गुरदेव सिंह के नेतृत्व में साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी तरना दल सिंह सभा गुरुद्वारा ऊना रोड बजवाड़ा होशियारपुर मे
में निशुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाया गया । इस शिविर का नेतृत्व किरणजीत कौर बल, नरिंदर आनंद और बलजीत कौर रिम्पी ने किया। इस शिविर में ग्राम पंचायत हरकृष्ण नगर बजवाड़ा का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि सरदार अवतार सिंह जौहल (पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी) और कमलजीत सिंह भूपा, बलजिंदर सैनी, ओंकार सिंह सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ पहुंचे और डॉ राज कुमार सांसद, मणि गोगिया (राजदूत), संदीप सैनी (चेयरमैन) की ओर से शिविर में भाग लिया. इस शिविर को क्षेत्र के निवासियों से भी काफी सहयोग मिला
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें