Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 जनवरी 2025

खन्ना की सिफारिश पर प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने किया बजवाड़ा का दौरा

 खन्ना की सिफारिश पर प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने किया बजवाड़ा का दौरा

गुग्गा जाहर पीर मंदिर में जल्द डायग्नोस्टिक सेंटर तथा लैब खोलने का ओबेरॉय ने दिया आश्वासन

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

 भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना की सिफारिश पर सरबत दा भला ट्रस्ट के चेयरमैन प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने बजवाड़ा में स्थित गुग्गा जाहर पीर मंदिर का दौरा किया।

इस मौके खन्ना ने डॉ. ओबेरॉय को बताया कि बजवाड़ा एक ऐतिहासिक क़स्बा है। उन्होंने कहा कि विकास, व्यापार के दृष्टिकोण से बजवाड़ा जहाँ प्रगतिशील क़स्बा है वहीँ इर्द गिर्द के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की पहुँच में है। खन्ना ने बताया कि बजवाड़ा में स्थित गुग्गा जाहर पीर का मंदिर भव्य और प्रसिद्ध है जो कि श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। खन्ना ने कहा कि यदि बजवाड़ा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुग्गा जाहर पीर के परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर तथा लैब स्थापित कर दी जाए तो बजवाड़ा सहित इर्द गिर्द के ग्रामीण इलाकों के निवासियों को बहुत सुविधा होगी । इस मौके डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने आश्वासन दिया कि वे जल्द बजवाड़ा के गुग्गा जाहर पीर मंदिर परिसर में एक हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर तथा लैब खोलने का आश्वासन दिया जहाँ सभी प्रकार के टेस्ट स्कैन बहुत ही कम रेटों पर उपलब्ध होंगे। डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर और लैब के बाद यहाँ डेंटल अस्पताल भी खोलने पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान आज्ञापाल सिंह तथा बजवाड़ा के सरपंच राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

खन्ना की सिफारिश पर प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने किया बजवाड़ा का दौरा
  • Title : खन्ना की सिफारिश पर प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने किया बजवाड़ा का दौरा
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top