*अजनोहा स्कूल को प्रवासी भारतीय के ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की गई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव अजनोहा के प्रवासी भारतीय जसविंदर सिंह परमार ने अपने पोते तेजवीर सिंह की लोहड़ी के अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनोहा को 21000 (इक्कीस हजार रुपए) रुपए की वित्तीय सहायता सेवानिवृत्त हेडमास्टर हरभजन सिंह के माध्यम से स्कूल प्रिंसिपल हरमनोज कुमार को दी। ।। स्कूल प्रिंसिपल ने इस सहयोग के लिए एनआरआई जसविंदर सिंह का आभार व्यक्त किया। स्कूल स्टाफ ने एनआरआई जसविंदर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जतिंदर सिंह, राजविंदर कौर, सरबजीत कौर, बलबीर कौर, परषोतम कुमारी, नरिंदर अजनोहा, लवदीप कौर, ओंकार सिंह, धरमिंदर सिंह, हाफिज पदम, अविनाश कौर, अमनप्रीत कौर, अमनजीत कौर, अमनजीत कौर, दीपक कुमार, जसप्रीत कौर, मुनीश कुमार, सोहन सिंह और हरभजन सिंह कैंपस मैनेजर उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें