जी.टी.यू. एवं पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल पंडोरी लधा सिंह के मुख्य अध्यापक रूपिंदर सिंह नागरा का अचानक निधन हो गया। ब्लॉक नेता नरिंदर अजनोहा, अजय कुमार, सुखजीवन सिंह सगली राम और दर्शन कौर आदि ने कहा कि अध्यापक की मृत्यु से यहां उनके परिवार को भारी क्षति पहुंची है, वहीं स्कूल शिक्षा विभाग को भी उनकी क्षति हमेशा खलेगी। रूपिंदर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी हेड टीचर कुलवंत कौर और एक बेटा तनमवीर है। हेड टीचर रूपिंदर सिंह का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12:30 बजे उनके पैतृक गांव बहबलपुर, होशियारपुर जिले में किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें