Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

सन्तों महापुरुषों का नेत्र दान प्रणपत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल: कोमल मित्तल

 सन्तों महापुरुषों  का नेत्र दान प्रणपत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल: कोमल मित्तल

संत एस.के.राणा जी ने नेत्रदान प्रण पत्र भरा।

  होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

रोटरी आई बैंक व कॉर्नियां ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में जीवन जोत भवन, गढ़दीवाला में संत एस.के.राणा जी के सान्धिय में मानवता की भलाई हेतू संकारा आई हस्पताल लुधियाना के सहयोग से आंखों की जांच व चिट्टे मोतिया के ऑपरेशन हेतू फ्री कैम्प का आयोजन व सोसायटी द्वारा नेत्रदान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर मैडम कोमल मित्तल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई व उन्होने कैम्प का उद्घाटन रिबन काट कर किया। तदोपरांत सोसायटी के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा व उनकी टीम द्वारा मैडम कोमल मित्तल व संत एस.के.राणा जी को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने सोसायटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा अब तक 4100 से अधिक कॉर्नियां ब्लाइंडनेस से पीडि़तों को नई आंखें लगवा कर रौशनी प्रदान की जा चुकी है व 24 शरीर मरणोपरांत विभिन्न मैडिकल कॉलेजों को अनुसंधान के लिए भेजे जा चुके हैं।

इस मौके पर संत एस.के.राणा. जी ने नेत्रदान जागरुकता सेमीनार से प्रभावित हो कर अपने नेत्र मरणोपरांत दान करने हेतू प्रण पत्र भी भरा। इस अवसर पर मैडम कोमल मित्तल ने संत एस.के.राणा के नेत्रदान प्रण पत्र भरने पर उनकी भपूर प्रशंसा की व उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि संतों-महापुरुषों को नेत्रदान प्रण पत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल है। उन्होने आगे कहा कि कॉर्नियां ब्लाइंडनेस से पीडि़तों को रौशनी प्रदान कर रोटरी आई बैंक जो सेवा का कार्य कर रही है उसका कोई मोल नहीं है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भी मरणोपरांत आंखें दान करने के लिए प्रण पत्र भरें ताकि जो लोग अंधेरी जि़ंदगी जी रहे हैं वे इस सुंदर संसार को देख सकें। उन्होने कहा कि आज हमारा समाज ऐसी ही समाज सेवी संस्थाओं के बल पर आगे बढ़ रहा है। उन्होने इस प्रकार के कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर संत एस.के.राणा जी ने मैडम कोमल मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने अन्धेपन से पीडि़त लोगों को नज़दीक से देखा है व उनके दर्द को महसूस किया है। इस लिए उन्होने मरणोपरांत अपनी आंखें दान करने का फैसला ले कर प्रण पत्र भरा है। उन्होने बताया कि संगत भी अपने नेत्र दान करने के लिए तैयार है तथा सोसायटी के माध्यम से जल्दी ही उनके भी नेत्रदान प्रण पत्र भर दिये जायेंगे। उन्होने जिला प्रशासन को डेरे की तरफ से इस प्रकार के कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि डेरे की खाली पड़ी ज़मीन पर जल्दी ही वृद्ध आश्रम बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

संजीव अरोड़ा ने आई चैक अप कैम्प के बारे में बताते हुए कहा कि यह कैम्प संकारा आई हस्पताल लुधियाना के सहयोग से लगाया गया जिसमें  आंखों के माहिर डाक्टरों द्वारा  लगभग 700 मरीजों की आंखों की जांच के बाद निशुल्क दवाईयां दी गई जिसमें श्री वरिंदर पाल, कृष्णा मैडिकल स्टोर होशियारपुर का विशेष सहयोग रहा तथा मौके पर 22 मरीज जो कि चिट्टे मोतिये से पीडि़त थे व 2 मरीज कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीडि़त थे , उनके जल्द ही आपरेशन करवा दिये जायेंगे। कैम्प की सफलता के लिए सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य रमिंदर सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। अन्त में डेरे की ओर से व सोसायटी की ओर से मैडम कोमल मित्तल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, जसवीर कंवर, रमिंदर सिंह व डेरे की ओर से सिस्टर वल राणा, मास्टर उदयवीर राणा, पास्टर चंचल, पास्टर विनोद, पास्टर गगनदीप, पास्टर शमिंदर, पास्टर बलजीत,  पास्टर दर्शन, पास्टर टाईटस, पास्टर मरकुस, पास्टर पिंदर, व्रदर रुवल, व्रदर सिमरन, व्रदर दिलराज, व्रदर जॉन, व्रदर करनैल के इलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के  सचिव मंगेश सूद, सर्बजीत, तीरथ सिंह, राकेश शर्मा, भाई कन्हैया जी ब्ल्डबैंक से दिलबाग सिंह व अन्य उपस्थित थे।

सन्तों महापुरुषों  का नेत्र दान प्रणपत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल: कोमल मित्तल
  • Title : सन्तों महापुरुषों का नेत्र दान प्रणपत्र भरना दुनिया के लिए मिसाल: कोमल मित्तल
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top