Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 20 जनवरी 2025

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी करवाई गई

 *सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी करवाई गई

* इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डी ई ओ मैडम ललिता अरोड़ा शामिल हुए 

* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में करवाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डी ई ओ मैडम ललिता अरोड़ा शामिल हुए जिनका स्कूल के समूह स्टाफ की ओर से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा त्यार किए मॉडलों को देखा और उनके वारे में जानकारी ली इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी अशोक कुमार कालिया ने बताया के इस  जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी दौरान 110 विभिन्न टीमों ने भाग लिया जिन में स्वास्थ,सफाई,भोजन याता यात,संचार,कुदरती खेती,आपदा प्रबंधन, मैथीमेटिकल  मॉडलिंग, कंप्यूटेशन थिंकिंग, कचरा प्रबंधन,कुदरती सोमें प्रबंधन आदि शामिल थे,इस अवसर पर छात्रों की ओर से अपने अपने मॉडलों के वारे में विस्तृत जानकारी दी अशोक कालिया ने बताया के यह विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को भरपूर ज्ञान देने के साथ साथ भविष्य के विज्ञानी भी बनाती है इस अवसर पर घोषित किए परिणामों में  भोजन, स्वास्थ वी सफाई में दीपिका सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मरनाईयां खुर्द, याता यात और संचार में तरन प्रीत सैला खुर्द,कुदरती खेती में  अनसुमन वर्मा चग़रा,आपदा प्रबंधन में लवप्रीत सिंह अरनियाला शाहपुर,मैथीमेटिकल  मॉडलिंग, कंप्यूटेशन थिंकिंग में साजिदा बेगम बस्सी नौ, कचरा प्रबंधन में अभी कुमार घग़वाल,कुदरती सोमें प्रबंधन हरसिमरत कौर पालदी प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रबंधकों में अनुज वासुदेवा,राजीव शर्मा,अमनप्रीत सहोता,हरदीप सिंह,जसपाल सिंह और पहलवान भरत आदि शामिल थे

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी करवाई गई
  • Title : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी करवाई गई
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top