आज और कल स्कूलों में लगेंगे बिजनेस ब्लास्टर मेले: डी. ई.ओ. ललिता अरोड़ा
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को 16 तथा 17 जनवरी को बिजनेस ब्लास्टर के तहत मेले लगाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इन मेलों के दौरान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि वह देख सकें कि आज शिक्षा का स्तर किस प्रकार से ऊंचा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन मेलों की महत्ता को देखते हुए प्रदेश व जिला स्तर के अधिकारी भी इनका निरीक्षण कर सकते हैं अथवा वीडियो कॉल के द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिजनेस ब्लास्टर फेस 2 के तहत बच्चों को सीड मनी प्रति विद्यार्थी ₹2000 भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज विद्यार्थियों को इस प्रकार से शिक्षित किया जा रहा है ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार प्राप्त करने की दिशा में न केवल खुद आगे बढ़ सके बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम हो सके। उन्होंने बताया कि स्कूलों में केवल बच्चों को किताबी शिक्षा ही प्रदान नहीं की जाती बल्कि उन्हें व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है ताकि शिक्षा प्राप्ति के बाद नौकरियों की तलाश में इधर-उधर भड़काने की बजाय वह अपना खुद का व्यापार शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि आज भी हम देख सकते हैं की बहुत से बिजनेसमैन उन्नति की बुलंदियों को छू रहे हैं। जब बच्चे अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करेंगे तो इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ेगा बल्कि वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें