Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 18 जनवरी 2025

एबीवीपी द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठियां करवाना सराहनीय कदम : तीक्ष्ण सूद

 एबीवीपी द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठियां करवाना सराहनीय कदम : तीक्ष्ण सूद


कहा : अध्यात्म ,करुणा , सेवा, एकता, समानता राष्ट्रवाद तथा महिला उत्थान के  प्रेरणा के पुंज थे स्वामी विवेकानंद :


होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 

एबीवीपी होशियारपुर ने *संत आरएनए गुरुकुल स्कूल* में स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक जीवन पर एक *संगोष्ठी* का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता *श्री तीक्ष्ण सूद जी* तथा विशिष्ट अतिथि *श्री तरसेम काल गुप्ता जी, श्रीमती सविता ग्रोवर जी, श्रीमती रीना गोयल जी* और *रजत ठाकुर जी* उपस्थित रहे।  


पूरी एबीवीपी होशियारपुर टीम ने सक्रिय भागीदारी की, जिसमें *अंकित कुंदरा जी, तारक शर्मा जी, दिव्यांश शर्मा जी, सरबजीत जी* और अन्य सदस्य शामिल रहे।  


*श्री तीक्ष्ण सूद जी* ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद की  शिक्षाओं और उनके आधुनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को युवाओं तक पहुँचाने में एबीवीपी के प्रयासों की सराहना की। स्वामी  जी  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी अध्यात्म ,करुणा , सेवा, एकता, समानता राष्ट्रवाद तथा महिला उत्थान के प्रेरणा  पुंज थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चल कर हमारा देश जल्दी ही विकसित भारत का स्थान प्राप्त कर सकता हैं।  श्री सूद के अतिरिक्त श्रीमती रीना गोयल ने भी स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक प्रसंगों पर चर्चा की।  


यह संगोष्ठी सभी उपस्थित जनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और युवाओं के विकास तथा सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार में एबीवीपी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।

एबीवीपी द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठियां करवाना सराहनीय कदम : तीक्ष्ण सूद
  • Title : एबीवीपी द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठियां करवाना सराहनीय कदम : तीक्ष्ण सूद
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 18, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top