Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

सीपीआईएम के लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया

 सीपीआईएम के लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया
 

 होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

आज तहसील कमेटी सीपीआईएम गढ़शंकर ने लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया और पंजाब के डीजीपी को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव व राज्य सचिवालय सदस्य गुरनेक सिंह भज्जल व पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। राज्य कमेटी सदस्य व तहसील सचिव महिंदर कुमार बडौयान, कामरेड अच्छर सिंह, नीलम बडौयान ने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, रोजाना हत्याएं व लूटपाट हो रही है, लगातार नशा बिक रहा है, अवैध खनन व भ्रष्टाचार चरम पर है। । जंगल और पहाड़ लगातार काटे जा रहे हैं, ओवरलोडेड टिप्पर लगातार सड़कें तोड़ रहे हैं और इनसे हो रहे हादसों में गढ़शंकर में 18 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन कुंभ के आयोजन को लेकर सरकार और प्रशासन सो रहा है, ऐसा नेताओं ने आगे कहा कोट फतूही में सुनारों की दुकानों में तोड़फोड़ की गई चोर लाखों का कीमती सामान ले गए लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ा गया है। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कोट फतूही  में गहने चुराने वाले चोरों को नहीं पकड़ा गया तो आने वाले समय में सीपीआईएम द्वारा उग्र संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर गुरबख्श सदस्य चरणजीत कौर, पालो सुन्नी, हरपाल माहिलपुर, गुरमेल कलसी, बिट्टू भज्जला, हुसन लाल, दलजीत कौर, वर्षा रानी, ​​राजविंदर कौर, मनजीत कौर, इंद्रजीत कौर, कमल हंसनीत कौर, सुरिंदर कौर, हरजिंदर कौर ने भी भाषण दिए।

सीपीआईएम के लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया
  • Title : सीपीआईएम के लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 17, 2025
  • Labels :
Next
This is the most recent post.
पुरानी पोस्ट
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top