Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

हमारी बेटियां बढ़ा रही हैं परिवार और राज्य का गौरव- डॉ. राज कुमार

 हमारी बेटियां बढ़ा रही हैं परिवार और राज्य का गौरव- डॉ. राज कुमार


जंडोली की ऋषिका जसवाल का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में चयन होने का उदाहरण दिया


बेटियों की लोहड़ी मनाने वाले परिवारों को दी बधाई

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


"आज के युग में लड़कियाँ न केवल हर क्षेत्र में लड़कों को टक्कर दे रही हैं, बल्कि नए कीर्तिमान बनाकर अपने माता-पिता, अपने परिवार के साथ-साथ अपने गाँव-शहर और राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं", ये विचार व्यक्त करते हुए होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल  ने अपने संसदीय क्षेत्र के परिवारों के साथ लोहड़ी उत्सव में भाग लिया। उन्होंने लड़कियों की लोहड़ी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को एक नया संदेश देने के लिए इन परिवारों की दिल से सराहना की। उन्होंने बेटियों की लोहड़ी मानाने को लैंगिक असमानता को दूर करने और लड़कियों की पहचान को मजबूत करने के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने जिले के कई गांवों में जाकर नवजात बच्चियों के जन्म पर जश्न मनाया और परिवारों को सम्मानित किया और लोगों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूक किया. डॉ. चब्बेवाल ने कहा, “समाज अक्सर लोहड़ी को लड़के के जन्म का त्योहार मानता है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम लड़कियों की भूमिका और योगदान को स्वीकार करें। अगर लड़की ही नहीं होगी तो समाज का आधार कैसे बनेगा?” इस बीच उन्होंने लड़कियों के जन्म पर जश्न मनाने और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार दिलाने की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ लड़कियों के प्रति सामाजिक नजरिया बदलेगा, बल्कि नई पीढ़ी को समानता के रास्ते पर ले जाने में मददगार साबित होगा. इस मौके पर डॉ. राज ने जंडोली की ऋषिका जसवाल के न्यूजीलैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुने जाने का उदाहरण दिया और लोगों से अपील की कि वे हर बच्चे को समान अवसर दें और उनकी शिक्षा और विकास के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जब समाज लड़कियों को समान अधिकार देगा तभी हम प्रगति की कल्पना कर सकते हैं

हमारी बेटियां बढ़ा रही हैं परिवार और राज्य का गौरव- डॉ. राज कुमार
  • Title : हमारी बेटियां बढ़ा रही हैं परिवार और राज्य का गौरव- डॉ. राज कुमार
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 14, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top