Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन और पंचायती राज मोहाली द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में आयोजित नौवां प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर संपन्न

 प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन और पंचायती राज मोहाली द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में आयोजित नौवां प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर संपन्न

  होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन एवं पंचायती राज मोहाली के दिशा-निर्देशों के तहत ब्लॉक माहिलपुर की 149 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए 13 कैंपों का शेड्यूल तैयार कर ग्राम पंचायतों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज नौवें कैंप के दौरान माहिलपुर ब्लॉक की 10 पंचायतों अजनोहा, बाहोवाल,भेडुआ  , लंगेरी, रिहाल्ली, झांजोवाल, दिहाना, मोजो मजारा, चंबल कलां, कोठी के सरपंचों औरपंचों ने  ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रांतीय ग्रामीण विकास संस्थान और पंचायती राज मोहाली से मास्टर रिसोर्स पर्सन रजनी गर्ग और रजनी कौर द्वारा सरपंचों और पंचों को 73वां संवैधानिक संशोधन, पंचायती राज अधिनियम 1994, ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की संरचना, कोरम, समितियां, सरपंच के कार्य और शक्तियां, पंचायत की शक्तियां, वार्षिक बजट रिपोर्ट, राजस्व के साधन, 15वां वित्त आयोग (बंधित और अबंधित निधि)), विकास कार्य अनुदान, 17 सतत विकास लक्ष्य, 9 थीम, विषयगत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), पंचायत की भागीदारी ग्राम सामान्य भूमि अधिनियम 1961 के तहत भूमि, अवैध कब्जे को हटाने और पंचायत सचिव, वीडीओ, पंचायत अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई।

इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतों से संबंधित विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग, महिला एवं बाल कानून, जल सुरक्षा एवं स्वच्छता विभाग, पंजाब आजीविका मिशन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सरपंचों  एवं पंचों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया और अपने गांवों का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया ताकि वे लोगों के हितों की रक्षा कर सकें और अपने गांवों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकें।

प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन और पंचायती राज मोहाली द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में आयोजित नौवां प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर संपन्न
  • Title : प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन और पंचायती राज मोहाली द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक माहिलपुर में आयोजित नौवां प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर संपन्न
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 14, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top