निर्मल कुटिया टूटोमाजरा में धार्मिक समारोह का आयोजिन किया गया
* यह कार्यक्रम मौजूदा संत बाबा मक्खन सिंह जी और संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी के नेतृत्व मे समूह संगतों के सहयोग से करवाया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव टूटोमजारा में कुटिया ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी में
दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और ब्रह्मलीन संत जगदेव सिंह मोनी जी का जन्म दिवस मौजूदा संत बाबा मखन सिंह और संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए संत बाबा मखन सिंह और संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी ने बताया के इस धार्मिक समागम को समर्पित पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए उपरांत संत महापुरुशो की ओर से संगतों को गुरबाणी कीर्तन और कथा विचारों से निहाल किया गया और बाद में केक काटा गया जो संगत में श्रद्धा से वितरण किया गया
इस अवसर पर
संत बाबा गुरचरण सिंह जी पंडवा, संत बाबा बलवीर सिंह जी हरियाणा, संत बाबा हरमनजीत सिंह जी सिंगरीवाल के संत बाबा हरमेल सिंह जी होशियारपुर वाले और हरिद्वार के मंडलेश्वर स्वामी नारायण गिरी जी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए । इस अवसर पर बाबा जी का भंडारा संगतों को निरंतर वितरण किया गया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें