Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

श्री अग्र भागवत कथा का तीन दिवसीय दिव्य एवं संगीतमय आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक करवाया जा रहा है /सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष

 श्री अग्र भागवत कथा का तीन दिवसीय दिव्य एवं संगीतमय आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक करवाया जा रहा है /सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष 

* यह आयोजिन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है/सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष 

* इस अवसर पर ब्यास पीठ पंडित सचिन शास्त्री सुप्रसिद्ध अग्र भागवत कथा वाचक कथा करेंगे/सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष 

* होशियार पुर /दलजीत अजनोहा

अग्रवाल समाज को सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती वर्ष के पावन अवसर पर श्री अग्र भागवत कथा का तीन दिवसीय दिव्य एवं संगीतमय आयोजन प्रदेशध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल के नेतृत्व में समूह जिला होशियारपुर के  अहुदेदारो के सहयोग से 1 मार्च से 3 मार्च तक बहुत ही श्रद्धा भाव से करवाया सिटी सेंटर नजदीक सर्विस क्लब होशियारपुर में करवाया जा रहा है 

इस संबंधी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया के इस आयोजन मे ब्यास पीठ पंडित सचिन शास्त्री सुप्रसिद्ध अग्र/भागवत कथा वाचक कथा करेंगे और कथा का समय रोजाना सांय 4 बजे से 7 बजे तक होगा और इस आयोजन में विशेष सहयोग अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इकाई होशियारपुर का होगा और आयोजिन सिटी सेंटर नजदीक सर्विस क्लब होशियारपुर में होगा इस अवसर पर होशियारपुर इकाई के समूह अहुदेदारो में  नवीन अग्रवाल सपना गुप्ता प्रधान, वाई एन गुप्ता उप प्रधान,जगदीश अग्रवाल,नीना अग्रवाल सचिव,संदीप गुप्ता श्रुति गुप्ता सीनियर मेंबर,अंकुर गुप्ता भाविका गुप्ता सीनियर मेंबर,मुकेश गोयल अलका गोयल सीनियर उप प्रधान,विवेक गुप्ता प्रीति गुप्ता महामंत्री,अनिल निगोरी अलका निगोरी कोषाध्यक्ष, उमेश गुप्ता राखी गुप्ता सीनियर मेंबर, ईश बांसल,मेघा बांसल सीनियर मेंबर,सचिन गर्ग रजनी गर्ग सीनियर मेंबर,नवीन गुप्ता रुचि गुप्ता सीनियर उप प्रधान,संजीव गुप्ता काजल गुप्ता सचिव,मदन मोहन मित्तल चेयरमैन विपन गुप्ता,मंजू गुप्ता सीनियर मेंबर दिनेश गुप्ता और आरती गुप्ता सीनियर मेंबर के अतिरिक्त अन्य अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के गणमान्य लोगों भी शामिल होंगे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान महाराज अग्रसेन जी की जीवनी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी और रात को कथा के उपरांत प्रशाद भी वितरण किया जाएगा इस आयोजन से होशियारपुर के समूह लोगों में खुशी पाई जा रही है

 श्री अग्र भागवत कथा का तीन दिवसीय दिव्य एवं संगीतमय आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक करवाया जा रहा है /सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष
  • Title : श्री अग्र भागवत कथा का तीन दिवसीय दिव्य एवं संगीतमय आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक करवाया जा रहा है /सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top