10 वी वार्षिक बरसी 23 फरवरी को मनाई जाएगी/महंत हरी दास
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी में ब्रह्मलीन 108 संत बाबा चरण दास धूने वालों की 10 वी वार्षिक बरसी के अवसर पर धार्मिक समागम मौजूदा महंत हरी दास जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से 23 फरवरी को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत हरी दास जी ने बताया के इस अवसर पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे उपरांत कीर्तनी जत्थों की ओर से संगतों को गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा निहाल किया जाएगा और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण होगा इस अवसर पर बलजीत दास , सर्वेश्वर दास,रामेश्वर दास और मनजीत कुमार आदि उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें