Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

ब्रह्मलीन बाबा लक्ष्मण गिरि जी की 21वीं वार्षिक पुण्यतिथि 25 फरवरी को शिव मंदिर पेंजुआना अतोवाल में मनाई जा रही है।

 ब्रह्मलीन बाबा लक्ष्मण गिरि जी की 21वीं वार्षिक पुण्यतिथि 25 फरवरी को शिव मंदिर पेंजुआना अतोवाल में मनाई जा रही है।

*वार्षिक भंडारा 27 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आयोजित किया जाएगा।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

ब्रह्मलीन बाबा लछमन गिरी जी की 21वीं वार्षिक पुण्यतिथि 25 फरवरी को शिव मंदिर पेंजूआना में मनाई जा रही है। इस अवसर पर सुबह 10 बजे चाय-पकौड़े का लंगर लगाया जाएगा तथा दोपहर 1:30 बजे भक्तों के लिए भंडारा वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार महाशिवरात्रि पर वार्षिक भंडारा 27 फरवरी को करवाया जाएगा , जिसमें सुबह 8 बजे शिवलिंग स्नान, 9:30 बजे चाय-पकौड़े का लंगर, 10 बजे हवन, 11:30 बजे ध्वजारोहण तथा दोपहर 1:30 बजे लंगर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुगण 

मैं सरपंच रघवीर सिंह नंबरदार, रामदास जी नंबरदार, गुरबख्श सिंह नंबरदार, बलविंदर सिंह मुख्य सेवादार, बख्शीश सिंह काला सेवादार, अमन शर्मा, संदीप टॉक, जसवीर सिंह शीरा, जसपाल सिंह जिम्मी, बलवीर सिंह फौजी, परमजीत सिंह पम्मी, सुरिंदर सिंह शिंदा, कमलजीत सिंह अशोक कुमार सोकी, बलविंदर सिंह बिंदा, हरदीप काका, दविंदर सिंह मनोहर लाल बिंदा, कबड्डी, कुलविंदर सिंह सोनू, सोहना प्लंबर, तनु सुखी हलवाई, शिवा स्वीट शॉप, सतपाल लाला, अमरीक सिंह मीका पेंटर साबी, राजीव कनाडा, सुखी चौहान इंग्लैंड, लखबीर सिंह थानेदार, वरिंदर सिंह थानेदार, जसविंदर सिंह थानेदार सुखविंदर सिंह फौजी  उपस्थित थे।

ब्रह्मलीन बाबा लक्ष्मण गिरि जी की 21वीं वार्षिक पुण्यतिथि 25 फरवरी को शिव मंदिर पेंजुआना अतोवाल में मनाई जा रही है।
  • Title : ब्रह्मलीन बाबा लक्ष्मण गिरि जी की 21वीं वार्षिक पुण्यतिथि 25 फरवरी को शिव मंदिर पेंजुआना अतोवाल में मनाई जा रही है।
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 26, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top