Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी नरूर के सहयोग से गांव बड्डों में 36वां रक्तदान शिविर 23 फरवरी को लगाया जाएगा/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

 गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी  नरूर के सहयोग से गांव बड्डों में 36वां रक्तदान शिविर 23 फरवरी को लगाया जाएगा/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा में इन महापुरुषों के क्षेत्र की अग्रणी संस्था गरीब दा मूह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा पिछले कई वर्षों से जन कल्याण के कार्य कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी की असीम कृपा से संस्था द्वारा स्थानीय निवासियों और एनआरआई संगत के सहयोग से गांव नरूर में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और लैबोरेटरी चलाई जा रही है। डिस्पेंसरी एवं प्रयोगशाला के सहयोग से "गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक" संस्था (रजि.) अजनोहा द्वारा 36वां रक्तदान शिविर रविवार 23 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक निर्मल कुटिया संत बाबा मैया दास जी, गांव बड़ों, जिला होशियारपुर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि वे शिविर में आकर रक्तदान करें और अपना जीवन सफल बनाएं। रक्तदान महादान है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, बलजीत सिंह बिल्ला अजनोहा, लंबरदार परमजीत सिंह जलवेहड़ा, हरदीप सिंह नसीराबाद, पूर्व सरपंच अवतार सिंह नसीराबाद, गुरपाल सिंह नडालों व हरमेश सिंह मौजूद थे।

गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी  नरूर के सहयोग से गांव बड्डों में 36वां रक्तदान शिविर 23 फरवरी को लगाया जाएगा/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Title : गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी नरूर के सहयोग से गांव बड्डों में 36वां रक्तदान शिविर 23 फरवरी को लगाया जाएगा/हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top