Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

62वां आल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट धूमधाम से शुरू हुआ

 62वां आल इंडिया  प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट धूमधाम से शुरू हुआ

*मुख्य अतिथि के रूप में चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. इशांक कुमार शामिल हुए

*अंडर-18 वर्ग के पहले अकादमी मैच में फुटबाल अकादमी माहिलपुर ने हिमाचल फुटबाल अकादमी को 4-0 के अंतर से पराजित किया


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के खेल मैदान में करवाए जा रहे 62वें ऑल इंडिया हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया टूर्नामेंट की शुरुआत में से समूह खलकत के भले की अरदास की गई

 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. इशांक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और खिलाड़ियों से परिचय किया। उन्होंने टूर्नामेंट के उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की तथा कमेटी को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर सिख एजुकेशनल काउंसिल के संरक्षक डॉ. जंग बहादुर सिंह राय, कुंदन सिंह सज्जन, सेवानिवृत्त प्रो. गुरजीत सिंह सिद्धू, सेवानिवृत्त एसपी. शमिंदरजीत सिंह बैंस, प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह, बहादुर सिंह बैंस भारटा विशेष रूप से उपस्थित थे। आज के पहले अकादमी वर्ग (अंडर-18) मैच में फुटबाल अकादमी माहिलपुर ने हिमाचल फुटबाल अकादमी को 4-0 के अंतर से हराया। मैच का पहला गोल विजेता टीम के लिए मोहम्मद नौमान ने दूसरे मिनट में किया, जबकि दूसरा और तीसरा गोल रोहित कुमार ने क्रमशः मैच के 24वें और 34वें मिनट में किया। चौथा गोल हरप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में किया। कॉलेज वर्ग के दूसरे मैच में फुटबाल अकादमी पालदी और संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी खियाला की टीमें अंत तक 1-1 से बराबरी पर रहीं। पालदी की टीम के लिए पहला गोल मैच के 33वें मिनट में गुरजीत सिंह ने तथा दूसरा गोल विरोधी टीम ने 97वें मिनट में किया। संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, खिआला की टीम पेनाल्टी कॉर्नर के आधार पर 6-5 से विजयी रही। क्लब वर्ग के मैच में आरसीएफ कपूरथला ने नामधारी फुटबॉल क्लब की टीम को 2-1 के अंतर से हराया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों व दर्शकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रिंसिपल हरभजन सिंह जैसे मेहनती व्यक्तित्व के नाम पर चल रहे इस टूर्नामेंट में देश भर के बारह प्रसिद्ध क्लब, 10 कॉलेज स्तर की तथा आठ फुटबॉल अकादमियां अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. इशांक कुमार विधायक तथा देश-विदेश से आए साथियों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दलजीत सिंह बैंस कनाडा, रजनीश कुमार गुलियानी, हरनंदन सिंह खाबड़ा, सुखदेव सिंह, सरपंच कृष्णजीत राव कैंडोवाल, सरपंच प्रितपाल कौर संघा, गुरजीत कौर संघा, डा. पाल, जगवीर सिंह हीर, इंजी. तरलोचन सिंह संधू, वीरेन्द्र शर्मा, सेवक सिंह बैंस, प्रिंस धीरज शर्मा, कुलवरन सिंह बैंस, डा. इस अवसर पर परमप्रीत कैंडोवाल, विजय बम्बाली, बाबू अमरजीत सिंह, हरमेल सिंह सैनी, मोहन सिंह बैंस, करमजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह कैंडोवाल, बलजिंदर मान, सुखदेव सिंह, रुपिंदरजोत सिंह बब्बू, मास्टर बनिंदर सिंह, अरविंदर सिंह हवेली, जगजीत सिंह गणेशपुर, गुरदयाल सिंह सरपंच, प्रो. सरवण सिंह आदि सहित अनेक फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

62वां आल इंडिया  प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट धूमधाम से शुरू हुआ
  • Title : 62वां आल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट धूमधाम से शुरू हुआ
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 14, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top