Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

शाम चौरासी में आप को जोरदार झटका, 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस के हुए

 शाम चौरासी में आप को जोरदार झटका, 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस के हुए


-आप के झूठे वायदों से जनता परेशान, कांग्रेस को देख रही पंजाब का भविष्यः पवन आदिया


होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 

हलका शामचौरासी के कस्बा शाम चौरासी में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है, जहां पर 9 में से 5 पार्षदों सहित कुछ अन्य गणमान्य लोगों ने साथियों सहित कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर विशेष तौर से मौजूद रहे पूर्व विधायक पवन आदिया ने सभी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए उनके इस कदम की सराहना को पंजाब एवं पंजाबियों की बेहतरी वाला कदम बताया। इस मौके पर श्री आदिया ने बताया कि कांग्रेस में शामिल होने वाले साथियों में पार्षद बलजिंदर कौर, पार्षद दलजीत कौर, पार्षद मंगत राम, पार्षद विजय कुमार एवं पार्षद दलजीत राय के अलावा पूर्व पार्षद सोहन सिंह शेरु, रणधीर सिंह फलौरा एवं महताब सिंह व अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस में शामिल होने वाले अधितर साथियों ने कहा कि उन्होंने आप के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और लोगों के दिलों में पार्टी के लिए जगह बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया था। लेकिन सरकार बनने से लेकर अब तक उनका इलाका विकास से दूर ही रहा और अब उनके पास लोगों के सवालों का जवाब नहीं है। क्योंकि, जिन वायदों एवं सजगबाग लोगों को दिखाए गए थे, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने घर वापसी का फैसला लेते हुए कांग्रेस का साथ देने का मन बनाया है और वह जानते हैं कि पंजाब की बेहतरी के लिए कांग्रेस से बड़ी कोई पार्टी नहीं है, जो पंजाब के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करती।


इस मौके पर पूर्व विधायक पवन आदिया ने पार्टी में सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पोल खुल चुकी है और जनता इन्हें सत्ता सौंपकर खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। आप ने जनता के साथ जितने भी वायदे किए वह सभी झूठे निकले तथा जनता ने जितने भी पार्षद एवं पंच-सरपंच जिताकर भेजे थे सभी जनता की उम्मीदों पर पूरा नहीं कर पा रहे। क्योंकि, दिल्ली एवं पंजाब का इकट्ठा हुआ यह टोला ठगों का टोला निकला, जिन्होंन सैर सपाटे के पंजाब एवं पंजाबियों के लिए कुछ नहीं किया। आप ने पंजाब को ठगने की योजनाएं बनाई तथा गांवों के विकास के लिए कुछ नहीं किया। श्री आदिया ने कहा कि दिल्ली में हार के बाद अब इस ठगों के टोले ने पंजाब का रुख कर लिया है और दिल्ली माडल को यहां लागू करने जा रहे हैं। लेकिन इन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए कि पंजाब के लोग अब इन्हें सबक सिखाने का मूड़ बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों का धन्यवाद एवं स्वागत करते हैं, जो पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस में आ रहे हैं और घर वापसियां कर रहे हैं ताकि पंजाब में साफ सुथरी सरकार का गठन कांग्रेस के रुप में हो सके। जब से पंजाब में आप आई है तब से न तो पंजाब को तरक्की मिली और न ही नौजवानों को नौकरियां। नशो को कंट्रोल करने की बातें भाषणों तक ही सीमित रह चुकी है और आज पंजाब का कोना-कोना नशे की गिरफ्त में आ चुका है तथा सत्ताधारी नेता दिल्ली वालों के इशारों पर नाचते हुए पंजाब की बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं। लेकिन पंजाब की जनता अब और नहीं सहेगी तथा 2027 में इन्हें पंजाब से चलता कर देगी। इस मौके पर श्री आदिया ने पंजाब वासियों से अपील की कि वह पंजाब की खातिर कांग्रेस का साथ दें और आप की तानाशाही और वायदा खिलाफी का मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस की सरकार बनाकर दें।

शाम चौरासी में आप को जोरदार झटका, 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस के हुए
  • Title : शाम चौरासी में आप को जोरदार झटका, 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस के हुए
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top